Vol. 1, Issue 2, Part D (2015)
स्त्री सुरक्षा में स्वयं स्त्रियों के दायित्वरू एक चिंतन
स्त्री सुरक्षा में स्वयं स्त्रियों के दायित्वरू एक चिंतन
Author(s)
डॉ. सीमा गुप्ता
Abstract
प्रस्तुत पत्र में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित उनके दायित्व पर विचार किया गया है इसमें यह चिंतन किया गया है कि महिलाओं की सुरक्षा में समाज और सरकार से पहले महिलाओं का अपना दायित्व होता है यदि वे अपनी विशेषताओं आत्मविश्वास और अधिकारों को समझ जाती हैं और पहचान लेती हैं तो वह अपनी सुरक्षा अपने आप कर सकते हैं साथ ही उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से सुदृढ़ होने की भी आवश्यकता है मानसिक और शारीरिक सुदृढ़ता ही उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का निर्माण करेंगे और चिंतन की दिशा प्रदान करेंगे ।
How to cite this article:
डॉ. सीमा गुप्ता. स्त्री सुरक्षा में स्वयं स्त्रियों के दायित्वरू एक चिंतन. Int J Appl Res 2015;1(2):289-291.