Vol. 1, Issue 5, Part E (2015)
भारत में जाति आधारित राजनीतिक दलों का विकास
भारत में जाति आधारित राजनीतिक दलों का विकास
Author(s)
डॉ. आशुतोष नंदन
Abstract
प्रस्तुत अध्ययन में भारतीय राजनीति पर जातियों के प्रभाव क्षेत्र का विश्लेषण किया गया है जिसके अंतर्गत जाति पर आधारित राजनीतिक संघर्षों के परिणाम स्वरुप अस्तित्व में आए राजनीतिक दलों के विकास का पुनरावलोकन किया गया है। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात से भारतीय लोकतंत्र में जाति तथा राजनीति एक दूसरे के पर्याय बने रहे हैं। अतः विभिन्न राजनीतिक घटनाओं में जातियां एक निर्णायक भूमिका के रूप में उभरी हैं। यह अध्ययन इस बात की भी समीक्षा करता है कि भारतीय राजनीति के सबसे छोटे चुनावों से लेकर देश का प्रधानमंत्री चुनने तक के संपूर्ण चुनावी घटनाक्रम में जातियां किस तरह सामाजिक व्यवस्थाओं की सीमा से ऊपर उठकर राजनीति में दखल करती हैं तथा राजनीतिक दलों के विकास में अहम योगदान देती हैं ।
How to cite this article:
डॉ. आशुतोष नंदन. भारत में जाति आधारित राजनीतिक दलों का विकास. Int J Appl Res 2015;1(5):281-284.