Vol. 3, Issue 6, Part I (2017)
रीवा नगर में ई-कामर्स की एक व्यापारिक समीक्षा
रीवा नगर में ई-कामर्स की एक व्यापारिक समीक्षा
Author(s)
शिल्पा गुप्ता
Abstract
सई-कामर्स, साहित्य समीक्षा, रीवा के संदर्भ में ई-कामर्स के वर्तमान और भविष्य के पहलुओं के बारे में चर्चा की इक्कीसवी सदी ने आॅनलाइन व्यापारो के लिए अनेक अवसर एवं प्रतिस्पर्धा का वातावरण प्रदान किया। ई-कामर्स का प्रमुख लक्ष्य व्यावसायिक क्षेत्र को बढ़ाना और वैश्विक स्तर पर अपने उत्पादो और सेवाओं के लिए मार्केट को तलाशना है। ई-कामर्स बहुत तेजी से फैल रहा है और आज बहुत बड़ी कम्पनियां ई-कामर्स के लिए इन्फास्ट्रक्चर प्रदान कर रही है, जैसे कि Salefoce, ebay, amazon and Hp1 ई-कामर्स कई प्रकार के होते है B2C, B2B, C2B, C2C, B2G and G2B ई-कामर्स से पेपर वर्क बहुत ही कम होने लगा है। ई-कामर्स से मध्यस्थता समाप्त हो गई है जिससे उपभोक्ता को सस्ती बस्तुएँ उपलब्ध होती है। लेकिन ई-कामर्स के माध्यम से सारे प्रोडक्ट नही मिल पाते है। ई-कामर्स के माध्यम से प्रोडेक्ट खरीदने पर उपभोक्ता को कई सुविधाएँ भी मिलती है जैसे Cash back guarantee, cash on delivery, fast delivery, discounts, access to branded products इत्यादि।
How to cite this article:
शिल्पा गुप्ता. रीवा नगर में ई-कामर्स की एक व्यापारिक समीक्षा. Int J Appl Res 2017;3(6):595-597.