Vol. 4, Issue 1, Part B (2018)
स्वातंत्र्योत्तर भारत में दलितों का विकास: एक ऐतिहासिक विश्लेषण
स्वातंत्र्योत्तर भारत में दलितों का विकास: एक ऐतिहासिक विश्लेषण
Author(s)
कुमारी मनीषा
Abstract
प्रस्तुत अध्ययन प्रमुख रूप से स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत में हुए दलितों के विकास पर आधारित है । जिसके अंतर्गत दलितों के विकास में बिहार तथा भारत की राजनीति के प्रयासों का विश्लेषण सम्मिलित किया गया है । आर्थिक तथा सामाजिक स्थिति के आधार पर किया गया यह विश्लेषण दलितों के विकास संबंधी अवधारणाओं के विकास हेतु एक बेहतर विकल्प सिद्ध होगा ।
How to cite this article:
कुमारी मनीषा. स्वातंत्र्योत्तर भारत में दलितों का विकास: एक ऐतिहासिक विश्लेषण. Int J Appl Res 2018;4(1):114-116.