Vol. 4, Issue 11, Part D (2018)
‘असगर’ वजाहत की कहानियों में नारी अस्मिता की तलाश
‘असगर’ वजाहत की कहानियों में नारी अस्मिता की तलाश
Author(s)
माला कुमारी
Abstract
हिन्दी कहानी साहित्य में लगभग सभी कहानीकारों ने स्त्री समस्या को अपनी कहानी में रखने का काम किया है। वजाहत साहब अपनी कहानियों में स्त्रियों की समस्या, पीड़ा, बेबसी, जुर्म आदि, को व्यंग्य के माध्यम से रखने का सार्थक प्रयास किया है। उन्होंने हमारे समाज की पुरुष वर्चस्ववादी मानसिकता के स्त्रियों के प्रति दोहरे मानदंडों को रेखांकित किया है। उसने अन्य कहानीकारों की तरह स्त्री-विमर्ष संबंधित बहुत कहानियाँ नहीं लिखि है। पर जो कहानियाँ लिखी हैं, वह विमर्ष के लिए पर्याप्त हैं।
How to cite this article:
माला कुमारी. ‘असगर’ वजाहत की कहानियों में नारी अस्मिता की तलाश. Int J Appl Res 2018;4(11):252-254.