Vol. 4, Issue 6, Part E (2018)
महिलाओं में कुपोषण बचाव एवं रोकथाम
महिलाओं में कुपोषण बचाव एवं रोकथाम
Author(s)
डाॅ॰ शकुन्तला किरण
Abstract
कुपोषण के कारण शरीर को उचित मात्रा में पोषण नहीं मिलना, जिसके फलस्वरूप महिलाओं के स्वास्थ्य में गिरावट आ जाती है। यह स्थिति कई कारणों से उत्पन्न हो सकती है जैसे कि व्यक्ति के आहार में किसी पोषक तत्व या तत्वों की कमी हो। इसके अतिरिक्त कुपोषण के अन्य सामाजिक एवं पर्यावरणीय कारण हैं - जैसे सूखा पड़ना, बाढ़ आना, अधिक जनसंख्या वृद्वि, बड़ी संख्या में बेरोजगारी, संतुलित आहर के प्रति अज्ञानता आदि।
How to cite this article:
डाॅ॰ शकुन्तला किरण. महिलाओं में कुपोषण बचाव एवं रोकथाम. Int J Appl Res 2018;4(6):376-379.