Vol. 4, Issue 6, Part E (2018)
भाषा शिक्षण का सोशल मीडिया पर प्रभाव
भाषा शिक्षण का सोशल मीडिया पर प्रभाव
Author(s)
नेहा कुमारी
Abstract
जीवन और भाषा का अटूट रिश्ता है। जीवन के बहुआयामी एकरूप की अभिव्यक्ति हेतु भाषा का उपयोग होता है। जिससे भाषा के स्वरूप में भिन्नता आती है। जीवन की सम्पूर्ण अभिव्यक्तियाँ भिन्न-भिन्न माध्यमों द्वारा होती है और प्रत्येक माध्यम का व्याकरण अलग-अलग होता है, उसकी अन्तर्वस्तु भिन्न होती है। इसी से भाषा में भी स्तर-भेद एवं स्वरूप-भेद दिखाई पड़ता है। सोशल मीडिया अपनी युवावस्था में है। युवा होने का अर्थ है उसने अपनी स्वतंत्र अस्मिता प्राप्त कर ली है। सोशल मीडिया एक अपरंपरागत मीडिया है जो कि एक वर्चुअल वल्र्ड बनाता है, जिसे इंटरनेट के माध्यम से पहुँच बना सकते हैं।
How to cite this article:
नेहा कुमारी. भाषा शिक्षण का सोशल मीडिया पर प्रभाव. Int J Appl Res 2018;4(6):380-382.