Vol. 5, Issue 1, Part E (2019)
मुगल साम्राज्य का पतनः एक विवेचना
मुगल साम्राज्य का पतनः एक विवेचना
Author(s)
संजय साह
Abstract
संजय भारतवर्ष में मुगल साम्राज्य जितना समृद्ध हुआ उतना षायद ही कोई साम्राज्य फला-फूला होगा। यह साम्राज्य जितनी तेजी से उदित हुआ उतने ही बुरी तरीके से इसका पतन भी हुआ। मुगल साम्राज्य के पतन के अनगिनत कारण रहे लेकिन कुछ ऐसे कारण प्रमुख थे जिसने इस साम्राज्य की जड़ें तक हिला कर रख दी।
How to cite this article:
संजय साह. मुगल साम्राज्य का पतनः एक विवेचना. Int J Appl Res 2019;5(1):397-399.