Vol. 5, Issue 1, Part E (2019)
प्रेमचन्द की कहानियों में बाल-चरित्र का चारित्रिक वैशिष्ट्य
प्रेमचन्द की कहानियों में बाल-चरित्र का चारित्रिक वैशिष्ट्य
Author(s)
शशि प्रभा
Abstract
प्रेमचंद की कहानियों में समाज के सभी वर्ग पात्र बने हैं, पर जितनी सफलता उन्हें बाल चरित्र के निर्माण में मिली है, उतनी अन्यत्र कहीं नहीं। उनकी कहानियों में प्रयुक्त बाल-चरित्र कहीं से भी बनावटी या काल्पनिक नहीं लगते हैं। वे इतने सच्चे और अच्छे हैं कि पाठक सहज ही उनके साथ भाव-यात्रा करने लगते हैं। प्रेमचंद की कहानियों के बाल-चरित्र सभी प्रकार के मानवीय गुणों से लबालब हैं। उनमें दया, करूणा, क्षमा, सहानुभूति, आत्मसम्मान, वीरत्व, जिज्ञासा, सेवाभाव, सका समावेश है। उनमें मानव सुलभ संघर्षशीलता भी है, जो कभी भी अपनी परिस्थिति से टकराने के लिए उन्हें तैयार रखता है।
How to cite this article:
शशि प्रभा. प्रेमचन्द की कहानियों में बाल-चरित्र का चारित्रिक वैशिष्ट्य. Int J Appl Res 2019;5(1):415-418.