Vol. 5, Issue 2, Part C (2019)
बहुजन समाज और डाॅ॰ तुलसीराम
बहुजन समाज और डाॅ॰ तुलसीराम
Author(s)
ज्वाला चन्द्र चौधरी
Abstract
डाॅ॰ तुलसीराम जिस समाज में पैदा हुए वह वास्तव में बहुजन समाज है। उन्होंने उस समाज की गहरी पीड़ा को भोगा था, जिसके कारण उनकी रचनाओं को ये प्रसंग अत्यंत गंभीरता से उद्घाटित हुआ है। तुलसीराम ने अपनी आत्मकथा के दोनों भागों- ‘मुर्दहिया’ तथा ‘मणिकर्णिका’ में अपनी वैयक्तिक पीड़ा के साथ अपने परिवेशगत सत्य को प्रस्तुत किया है। उनकी चेतना में बहुजन समाज की रीति-नीति पूर्णता के साथ उभरकर सामने आता है।
How to cite this article:
ज्वाला चन्द्र चौधरी. बहुजन समाज और डाॅ॰ तुलसीराम. Int J Appl Res 2019;5(2):222-225.