Vol. 6, Issue 10, Part C (2020)
परिवार जीवन शिक्षा में विद्यालय और धर्म की महत्ता
परिवार जीवन शिक्षा में विद्यालय और धर्म की महत्ता
Author(s)
रईसा खातुन
Abstract
अपने बच्चों को पारिवारिक जीवन की शिक्षा देने के लिए बहुत से माता-पिता के पास तकनीकी ज्ञान एवं क्षमता नहीं होती। ऐसे बच्चों के लिए पारिवारिक जीवन की शिक्षा देने में स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्कूल में शिक्षक ही इस शिक्षा के लिए प्रमुख पात्र होता है। शिक्षकों में क्षमता भी होती है और बहुत से बध्ये शिक्षक पर ज्यादा भरोसा करते हैं। संगी साथी भी युवाओं को साजिक दोचा और मान्यताओं के अनुरूप तैयार होने में मदद करते हैं। युवा भी संगी साथियों में ज्यादा सहज और खुलापन महसूस करता है। धर्म भी युवाओं को विवाह एवं परिवार के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाता है। सफल पारिवारिक जीवन के लिए धार्मिक पृष्ठभूमि एवं धार्मिक मूल्यों का होना अति आवश्यकता है।
How to cite this article:
रईसा खातुन. परिवार जीवन शिक्षा में विद्यालय और धर्म की महत्ता. Int J Appl Res 2020;6(10):122-125.