Vol. 6, Issue 10, Part H (2020)
भारतीय नागरिकों में राजनीतिक अभिरूचि सहभागिता एवं सजगता एक अध्ययन
भारतीय नागरिकों में राजनीतिक अभिरूचि सहभागिता एवं सजगता एक अध्ययन
Author(s)
हितेन्द्र कुमार
Abstract
यदि हम व्यक्ति के रानीति में अभिरूचि के साथ उनके इसमें सहभागिता को देखें तो हम उसके परिवार की राजनीति में सक्रियता, परिवार का पंचायतों में प्रतिनिधित्व, चुनाव के प्रमुख मुद्दे, चुनाव में भाग लेने का कारण, राजनीति में प्रवेश, राजनीतिक चर्चाओ में भागीदारी इत्यादि का आंकलन करना होगा। हमारे देश में समाज का वह भाग जिसमें अब तक लोग राजनीति के प्रति उदासीन थे व अब रानीति में रूचि लेने चले है। इसमें कोई संदेह नही है कि राजनीति के प्रति लोगों में अभिरूचि उत्पन्न होना राजनीतिकरण का प्रथम तत्व है एवं राजनीतिकरण का दूसरा तत्व समाज या समाज के किसी भाग में वहां लोगों को राजनीति के विषय में कोई ज्ञान या सूचनाए उपलब्ध नही थी वहां राजनीतिक ज्ञान का प्रसार हो। राजनीतिक सजगता राजनीतिक सस्थाओं एवं, प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी के साथ राजनीतिक व्यवस्था के प्रति समक्ष को प्रदर्शित करता है।
How to cite this article:
हितेन्द्र कुमार. भारतीय नागरिकों में राजनीतिक अभिरूचि सहभागिता एवं सजगता एक अध्ययन. Int J Appl Res 2020;6(10):462-463.