International Journal of Applied Research
Vol. 6, Issue 12, Part A (2020)
पाणिनीयेतर व्याकरणों में रक्ताद्यर्थक तद्धित प्रत्ययों का विवेचन
Author(s)
डॉ॰ कविता झा
Abstract
पाणिनीयेतर व्याकरणों में देवनन्दी के जैनेन्द्रव्याकरण, चन्द्रगोभी के चान्द्रव्याकरण, शाकटायन के शाकटायन-व्याकरण, हेमचन्द्र के सिद्धहेमशब्दानुशासन व्याकरण और अनुभूतिस्वरूपाचार्य के सारस्वतव्याकरण में वर्णित रक्ताद्यर्थक-प्रत्ययों का अध्ययन किया गया है।
How to cite this article:
डॉ॰ कविता झा. पाणिनीयेतर व्याकरणों में रक्ताद्यर्थक तद्धित प्रत्ययों का विवेचन. Int J Appl Res 2020;6(12):16-19.