Vol. 7, Issue 3, Part C (2021)
नासिरा शर्मा और स्त्री विमर्श
नासिरा शर्मा और स्त्री विमर्श
Author(s)
राहुल कुमार
Abstract
स्त्री विमर्श पर अनेकों स्त्री लेखिकाओं ने उपन्यास, कहानी के माध्यम से अपना विचार और समीक्षात्मक दृष्टिकोण को व्यक्त किया है। नासिरा शर्मा उन्हीं में एक प्रसिद्ध उपन्यास लेखिका है। जिन्होने अपने उपन्यास शाल्मली, ठीकरे की मंगनी, शब्द पखेरू, बहिश्ते जहरा और ‘पारिजात’ के माध्यम से नारी की वेदना, संत्रास और पुरूषवादी मानसिकता से मुक्ति की बात कही है। नासिरा जी ने प्रत्येक उपन्यास में नारी की आत्मविश्वासी और संघर्षशील छवि का वर्णन किया है। ‘शाल्मली’ उपन्यास की नायिका शाल्मली जागरूक और अपने अधिकार को प्राप्त करने की प्रबल इच्छा वाली नारी हैं।
How to cite this article:
राहुल कुमार. नासिरा शर्मा और स्त्री विमर्श. Int J Appl Res 2021;7(3):130-132.