Vol. 8, Issue 5, Part E (2022)
भारत की कोयला राजधानी धनबाद
भारत की कोयला राजधानी धनबाद
Author(s)
आदर्श प्रसाद
Abstract
धनबाद, भारत के झारखंड राज्य का एक प्रमुख जिला है । यह अपने उच्च गुणवत्ता वाले कुकिंग कोल के लिए प्रसिद्ध है, जिसका उपयोग इस्पात उद्योग में किया जाता है। धनबाद में स्थित झरिया में कई दशकों से आग जल रही है, जो अब एक बड़ी समस्या बन चुकी है । आज इसके बारे में खोज करना एवं वहां की स्थिति को जानने का सबसे बड़ा मकसद है, बढ़ते प्रदूषण को रोकना, और वहां के आसपास के स्थानीय लोगों को जागृत करना, जिससे वहां की बढ़ती समस्याओं को काम किया जा सके । आज पर्यावरणीय और मानवीय समस्याओं की वजह से झरिया का भविष्य चिंताजनक बन चुका है जिसका समाधान निकाला अत्यंत जरूरी है ।
How to cite this article:
आदर्श प्रसाद. भारत की कोयला राजधानी धनबाद. Int J Appl Res 2022;8(5):393-395.