Vol. 9, Issue 10, Part D (2023)
झाँसी मण्डल में कौशल दक्ष प्रशिक्षणार्थियों का रोजगार सृजन एंव उनकी स्थिति
झाँसी मण्डल में कौशल दक्ष प्रशिक्षणार्थियों का रोजगार सृजन एंव उनकी स्थिति
Author(s)
डाॅ. वर्षा राहुल
Abstractकौशल विकास संकल्पना से तात्पर्य उद्योगों के लिए आवश्यकतानुसार, बडे पैमानें पर, रोजगार संम्बंधी कौशल को निखारनें और युवाओं को रोजगार प्राप्त करनें में मदद करता है और राष्ट्र निर्माण के लिए उनको प्रोत्साहित करता है।
उपरोक्त संकल्पना को साकार करनें हेतु अब हमें स्वावंलम्बी अर्थात आत्मर्निभर भारत की आवश्यकता है। यदि अब भी हम स्वावलम्बी ना बन पायें तो पुनः गुलाम बन जायेगें। अतः देश को विकसित देशों की श्रेणी में खडा करनें हेतु बहुत जरूरी है कि हम अब हर छेत्र में कौशल युक्त हो देश को आत्मर्निभर बनायें । यदि विश्व के आर्थिक पहेलुओं पर गौर किया जाये तो वें देश जो आज अपने को मजबूती से कायम किये हुयें है। वें भी आर्थिक उथल पुथल में फंसे थे। किन्तु उन्हें एक विकल्प स्वावलम्बीता ने मजबूती प्रदान की, और वे तेजी से हर छोटे से छोटे क्षेत्र में कुशल होते गये।
How to cite this article:
डाॅ. वर्षा राहुल. झाँसी मण्डल में कौशल दक्ष प्रशिक्षणार्थियों का रोजगार सृजन एंव उनकी स्थिति. Int J Appl Res 2023;9(10):202-211.