Vol. 10, Issue 7, Part C (2024)
उपलब्धियों की तुलना हेतु बुद्धि परीक्षण आवश्यक
उपलब्धियों की तुलना हेतु बुद्धि परीक्षण आवश्यक
Author(s)
डाॅ. मनोहर कुमार
Abstract
प्रस्तुत शोध अध्ययन में गणित विषय के उपलब्धि परीक्षण तथा मानसिक योग्यता के परीक्षण की आवश्यकता पड़ी है। शोधकर्Ÿाा ने गणित उपलब्धि की जाँच हेतु अनेक कारणों से स्वंय निर्मित उपकरण का प्रयोग किया है। कोई भी परीक्षण उस सीमा तक विश्वसनीयता होता है जिस सीमा तक वह बराबर प्रयोग करने पर भी एक सा परिणाम प्रदान करे अर्थात् विश्वसनीयता किसी परीक्षण पर प्राप्तांकों की संगति पर निर्भर करती है। किसी परीक्षण की विश्वसनीयता उस संगति पर निर्भर करती है, जो उन व्यक्तियों की योग्यता का अनुमान लगती है, जिनके लिए उनका प्रयोग किया जाता है।शोधकत्र्ता ने इस अनुसंधान में गणित परीक्षण के लिए 200 छात्र-छात्राओं को चुना। परीक्षण की विश्वसनीयता ज्ञात करने के लिए कूचर रिचर्डसन विधि तथा उच्च और निम्न समूह के बीच सहसम्बन्ध ज्ञात करने के लिए पियरसन प्रोडक्ट मोमेण्ट विधि का प्रयोग किया गया है।
How to cite this article:
डाॅ. मनोहर कुमार. उपलब्धियों की तुलना हेतु बुद्धि परीक्षण आवश्यक. Int J Appl Res 2024;10(7):162-166.