Vol. 11, Issue 5, Part D (2025)
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के बी. एड. प्रशिक्षणार्थियों के आत्म-प्रत्यय का तुलनात्मक अध्ययन
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के बी. एड. प्रशिक्षणार्थियों के आत्म-प्रत्यय का तुलनात्मक अध्ययन
Author(s)
डाॅ. प्रभु दयाल
Abstract
प्रस्तुत शोध कार्य पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों के आत्म-प्रत्यय का तुलनात्मक अध्ययन पर किया गया है । इस शोध में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर से सम्बद्धता प्राप्त बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों के आत्म-प्रत्यय परीक्षण में डाॅ. राज कुमार सारस्वत द्वारा निर्मित आत्म-प्रत्यय मानक परीक्षण का उपयोग किया गया है । इस हेतु शोधार्थी ने सर्वेक्षण विधि को अपनाया है । शोध अध्ययन में शून्य परिकल्पनाओं के परीक्षण में प्रदत संकलन (न्यादर्श) हेतु उक्त विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त सीकर एवं झुन्झुनू जिले के बी.एड. महाविद्यालयों के कुल 120 प्रशिक्षणार्थियों को सोद्देश्य न्यादर्श व यादृश्चिक विधि द्वारा चुना, प्रदत विश्लेषण में मध्यमान, मानक विचलन एवं ्र परीक्षण आदि सांख्यिकी का प्रयोग किया गया है । इस शोध में शोधकर्ता को ज्ञात हुआ कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के बी.एड. के छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं के शारीरिक व मनोवैज्ञानिक आत्म-प्रत्यय में कोई सार्थक अन्तर नहीं है परन्तु इनके मानसिक, सामाजिक व नैतिक आत्म-प्रत्यय में सार्थक अन्तर है ।
How to cite this article:
डाॅ. प्रभु दयाल. पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के बी. एड. प्रशिक्षणार्थियों के आत्म-प्रत्यय का तुलनात्मक अध्ययन. Int J Appl Res 2025;11(5):310-315. DOI:
10.22271/allresearch.2025.v11.i5d.12576