International Journal of Applied Research
Vol. 1, Issue 1, Part E (2014)
टेलीविजन कार्यक्रमों में प्रोडक्ट प्लेसमेंट
Author(s)
डॉ. ममता
Abstract
प्रोडक्ट प्लेसमेंट एक ऐसी प्रोमोशनल रणनीति है जिसका प्रयोग एक वास्तविक विज्ञापित उत्पाद के रूप में किसी फिल्म, टी.वी. कार्यक्रम, वीडियो गेम अथवा म्यूजिक वीडियो आदि में प्रस्तुत किया जाता है। जब उत्पाद/ब्रांड को बिना पैसा लिए प्रोमोट किया जाता है तो उसको ’प्रोडक्ट प्लग’ कहा जाता है लेकिन जब उत्पाद का प्रोमोशन आर्थिक लेन-देन के कारण किया जाता है तो उसे प्रोडक्ट प्लेसमेंट कहा जाता है। ’प्रोडक्ट प्लेसमेंट’ के अंतर्गत ब्रांड का लोगो (Logo), उत्पाद के बारे में कुछ अच्छी बातें अथवा ब्रांड/उत्पाद विशेष की दृश्यात्मक उपस्थिति आदि आते है। टेलीविजन कार्यक्रम में ब्रांड की दृश्यात्मक उपस्थिति, पात्रों द्वारा उस ब्रांड की (कहानी के हिस्से के रूप में) चर्चा अथवा प्रयोग करना - प्रोडक्ट प्लेसमेंट का अहम हिस्सा होता है। प्रोडक्ट प्लेसमेंट के लिए धारावाहिक-निर्माता अच्छी खासी धनराशि वसूलते है।
How to cite this article:
डॉ. ममता. टेलीविजन कार्यक्रमों में प्रोडक्ट प्लेसमेंट. Int J Appl Res 2014;1(1):417-420.