
International Journal of Advanced Biochemistry Research इंटीग्रेटेड प्रकाशन की एक Peer Reviewed, Refereed एवं Index Copernicus Value (ICV 2020:100) में इंडेक्स पत्रिका है। जिसका प्रकाशन जनवरी 2017 से ISSN(E): 2617-4707, ISSN(P) : 2617-4693 नंबरो के साथ वर्तमान में भी किया जा रहा है। यह पत्रिका नवीन शोधकर्ताओं एवं अनुसंधानकर्ताओ हेतु एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है। ijabr एक Semiyearly (2 times in year) पत्रिका है जिसका प्रमुख लक्ष्य जीव रसायन के क्षेत्र में होने वाले नवीन ज्ञान, उपलब्धियों, शोधों तथा संबंधित ज्ञान को बढ़ावा देना है। इस पत्रिका का विषय विस्तार क्षेत्र Medical Biochemistry, Plant Biochemistry, animal Biochemistry, experimental nutrition Research, Clinical chemistry, free Radical Research, Theraupetic Drug Monitoring, Toxicology, Lab Medicine, Biomolecular Recognition, Protein DNA Interactions, Gene Cloning, Drug Design, Genome Analysis, Gene Targeting एवं जीव रसायन से संबंधित सभी मुद्दों तक है। इस पत्रिका में ना केवल अंतराष्ट्रीय शोधों का, बल्कि राष्ट्रीय शोधों का भी प्रकाशन किया जाता है। अत यह वैश्विक पत्रिका (International Journal) है।
Biochemistry Journal में संपादकीय परिषद द्वारा शोधों को पूर्ण वैज्ञानिक विधि द्वारा Review किया जाता है तथा पत्रिका के सभी दिशा निर्देशों की पूर्ति होने पर ही प्रकाशन हेतु टीम को आगे भेजा जाता है। IJABR पत्रिका के प्रकाशन हेतु निम्न कमेटियों द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है ताकि पत्रिका मे गुणवत्तापूर्ण शोधों को स्थान मिल सके।