Vol. 1, Issue 12, Part P (2015)
रोहतास जिले में मानव संसाधनों के विकास में शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के योगदान का एक भौगोलिक अध्ययन
रोहतास जिले में मानव संसाधनों के विकास में शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के योगदान का एक भौगोलिक अध्ययन
Author(s)
Dr. Sima Kumari
Abstract
इस अध्ययन में मानव संसाधनों के विकास का आंकलन शिक्षा तथा स्वास्थ्य के आधार पर किया गया है जिसके अंतर्गत अध्ययन क्षेत्र बिहार राज्य के रोहतास जिले के उपर्युक्त संसाधनों का चयन किया गया है ताकि इस क्षेत्र में मानव संसाधनों के विकास को समझ पाना आसान हो सके । इस बात की यह समीक्षा करता है की किसी भी क्षेत्र की जनसँख्या उस क्षेत्र के संसाधनों को प्रभावित करने के आलावा सतत विकास की और अग्रसर भी करती है अतः दशकीय वृद्धि में मानव संसाधनों के विकास की दर भी जनसंख्या वृद्धि और उसके घनत्व से प्रभावित होती रहती है। 6
How to cite this article:
Dr. Sima Kumari. रोहतास जिले में मानव संसाधनों के विकास में शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के योगदान का एक भौगोलिक अध्ययन. Int J Appl Res 2015;1(12):1111-1115.