Vol. 2, Issue 1, Part A (2016)
शिक्षिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यदबाव के प्रभाव का अध्ययन
शिक्षिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यदबाव के प्रभाव का अध्ययन
Author(s)
डाॅ. रंजीता गोयल
Abstract
शिक्षिका विद्यालय तथा शिक्षा पद्धति की गत्यात्मक शक्ति है, यह सत्य है कि विद्यालय भवन, पाठ्यवस्तु, पाठ्य सहगामी क्रियाऐं, पाठ्यपुस्तकें आदि सभी वस्तुऐं शैक्षिक कार्यक्रम में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है, परन्तु जब तक इनमें अच्छे शिक्षकों द्वारा जीवन शक्ति प्रदान नही की जायेगी, तब तक ये निरर्थक ही रहेगी।
How to cite this article:
डाॅ. रंजीता गोयल. शिक्षिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यदबाव के प्रभाव का अध्ययन. Int J Appl Res 2016;2(1):71-72.