Vol. 2, Issue 12, Part B (2016)
छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास योजना का प्रभाव बलौदा बाजार भाटापरा जिला के संदर्भ में
छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास योजना का प्रभाव बलौदा बाजार भाटापरा जिला के संदर्भ में
Author(s)
Dr. Archana Agrawal and Shilpi Kesharwani
Abstractराष्ट्रीय विकास परिषद के प्रयासों के परिणामस्वरूप 16 अगस्त 2007 को भारत सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को स्वीकृती प्रदान कर दी। इस योजना हेतु सरकार द्वारा पांच वर्ष के लिये 25000 करोड़ आवंटित किये गये हैं।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का उद्देश्य कृषि और संबद्ध क्षेत्रों का सम्पुर्ण विकास सुनिश्चित करके ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि मे 4 प्रति. की वार्षिक वृद्धि प्राप्त करना है। कृषि विकास योजना राज्य की आयोजना होगी। और कृषि तथा संबद्ध क्षेत्रों पर उपगत आधारित ब्यय की प्रतिशतता के अतिरिक्त इस योजना के तहत सहायता के लिये पात्रता कृषि तथा संबद्ध क्षेत्रों के लिये बजटों में रखी गयी राशि पर निर्भर होगी। कृषि विकास योजना के तहतुकेन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को 100 प्रति अनुदान के रूप में कोष प्रदान किया जाएगा।
How to cite this article:
Dr. Archana Agrawal, Shilpi Kesharwani. छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास योजना का प्रभाव बलौदा बाजार भाटापरा जिला के संदर्भ में. Int J Appl Res 2016;2(12):89-91.