Vol. 2, Issue 2, Part E (2016)
रीवा संभाग के महाविद्यालयीन स्तर पर छात्राओं हेतु खेलकूद की सुविधाओं का विष्लेशणात्मक अध्ययन
रीवा संभाग के महाविद्यालयीन स्तर पर छात्राओं हेतु खेलकूद की सुविधाओं का विष्लेशणात्मक अध्ययन
Author(s)
डॉं. शिल्पा शर्मा
Abstract
शोधार्थी ने खेलकूद का मानव जीवन में महत्व देखकर उससे होने वाले लाभों के संदर्भ में महाविद्यालयीन छात्राओं में खिलाड़ी और गैर खिलाड़ी के व्यक्तित्व एवं अभिवृत्ति पर खेलकूद का सकारात्मक प्रभाव का विश्लेषणात्मक अध्ययन किया। इस शोध अध्ययन में शोधार्थी ने रीवा संभाग के चारों जिलों को न्यादर्श के रूप में लिया, प्रत्येक जिलें से 05 महाविद्यालय चयनित किये गयें इन महाविद्यालयों से 02 शिक्षक/क्रीड़ाधिकारी एवं 02 अभिभावक, प्रत्येक महाविद्यालय से चयनित किये गयें। इस प्रकार पूरे संभाग से 20 महाविद्यालय, 20 प्राचार्य, 40 शिक्षक/क्रीड़ाधिकारी एवं 40 अध्ययनरत छात्राओं के अभिभावकों का चयन किया गया। इसके अतिरिक्त इस अध्ययन में 200 छात्राओं का भी रेण्डम विधि द्वारा चयन किया, जिनमें 100 खिलाड़ी एवं 100 गैर खिलाड़ी छात्रायें सम्मलित है। प्रत्येक महाविद्यालय से 05 खिलाड़ी एवं 05 गैर खिलाड़ी छात्रायें चुनी गई, जिन पर उपकरणों को शासित कर परिणाम प्राप्त किये गये। शोध क्षेत्र में 55.00 प्रतिशत प्राचार्य एवं शिक्षक क्रीड़ाधिकारी तथा 67.00 प्रतिशत छात्राओं का मत है कि महाविद्यालयीन स्तर पर छात्राओं हेतु खेलकूद की सुविधाओं का आभाव है।
How to cite this article:
डॉं. शिल्पा शर्मा. रीवा संभाग के महाविद्यालयीन स्तर पर छात्राओं हेतु खेलकूद की सुविधाओं का विष्लेशणात्मक अध्ययन. Int J Appl Res 2016;2(2):310-313.