Vol. 3, Issue 10, Part C (2017)
जन-संचार का युवाओं में प्रभाव
जन-संचार का युवाओं में प्रभाव
Author(s)
अल्का सिंह एवं केके सिंह
Abstract
प्रस्तुत शोध पत्र रीवा नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड क्र0 5 के युवाओं में जनसंचार में युवाओं की भूमिका का अध्ययन पर आधारित है। जनसंचार का अर्थ जनता के बीच विभिन्न माध्यमों से किया जाने वाला संचार है। जनसंचार का वर्तमान समय इसके परिपक्व समाज की मनोदशा, विचार, संस्कृति आम जीवन दशाओं को नियंत्रित व निदेशित कर रहा है। इसका प्रवाह अति व्यापक एवं असीमित है। जनसंचार माध्यमों द्वारा समाज में प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक अभिव्यक्ति का अवसर प्राप्त हो रहा है।
How to cite this article:
अल्का सिंह एवं केके सिंह. जन-संचार का युवाओं में प्रभाव. Int J Appl Res 2017;3(10):169-171.