Vol. 3, Issue 2, Part D (2017)
काली दीवार की सखिया
काली दीवार की सखिया
Author(s)
डॉ. उत्तम पटेल
Abstract
केशवप्रसाद मिश्र हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार हैं। इनके ‘काली दीवार’, ‘महुआ और साँप’, ‘कोहबर की शर्त’, ‘देहरी के आर-पार’, ‘गंगाजल’ तथा ‘क्या रोशनी मौत है’ प्रसिद्ध उपन्यास हैं। ये एक आँचलिक कथाकार हैं। इनके ‘कोहबर की शर्त’उपन्यास पर से ‘नदिया के पार’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी सुंदर फिल्मों का निर्माण हो चुका है। इनके उपन्यासों से धरती की सोंघी सुगंध आती है। इनकी सभी रचनाएँ सांवेदिकता से पाठक को सराबोर कर देती हैं। किन्तु फिर भी हिंदी आलोचक केशवप्रसाद मिश्र की और उदासीन ही रहे हैं। केशवप्रसाद मिश्र के उपन्यास संवेदना से भरपूर हैं। ‘काली दीवार’ की सखिया इसका श्रेष्ठ उदाहरण है।
How to cite this article:
डॉ. उत्तम पटेल. काली दीवार की सखिया. Int J Appl Res 2017;3(2):204-209.