Vol. 3, Issue 3, Part G (2017)
नरेश मेहता के उपन्यासों में नारी पात्र
नरेश मेहता के उपन्यासों में नारी पात्र
Author(s)
डॉ. सुमन सामोता
Abstract
इस शोध पत्र का उद्देश्य श्री नरेश मेहता के उपन्यासों में नारी चरित्र के प्रत्येक पहलू को दिखाने का रहा हैI इसमें नारी के आंतरिक रूप की अभिव्यक्ति भी इतने स्वाभाविक ढंग से की गई है कि वे शीघ्र ही हमें अपने निकट महसूस होने लगती हैंI इसमें हमारा प्रयास यही रहा है कि प्रत्येक पात्र धरातल से जुड़ा हुआ होI उनके अंतर्द्वंद को बड़े ही सुन्दर ढंग से चित्रित करने का प्रयास किया गया हैI प्रत्येक नारी पात्र शिक्षित है और प्रत्येक अपने आप को अभिव्यक्ति देने में सफल रही हैI यहां पर नारी के उच्छ्रंखल और धैर्यशील दोनों रूपों का वर्णन करने का उद्देश्य रहा है ताकि प्रत्येक व्यक्ति पढ़ते वक्त अपने आप को उनके नजदीक महसूस कर सके और उनके व्यक्तित्व के प्रत्येक पहलू को नजदीक से देख सके, समझ सकेI
How to cite this article:
डॉ. सुमन सामोता. नरेश मेहता के उपन्यासों में नारी पात्र. Int J Appl Res 2017;3(3):417-421.