Vol. 3, Issue 3, Part G (2017)
रायपुर जिले के उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियांे की पर्यावरण जागरुकता का उनकी सामाजिक परिपक्वता पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन
रायपुर जिले के उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियांे की पर्यावरण जागरुकता का उनकी सामाजिक परिपक्वता पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन
Author(s)
डिम्पल रेड्डी, डाॅ. संजीत कुमार तिवारी
Abstract
प्रस्तुत शोध अध्ययन में रायपुर जिले के उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की पर्यावरण जागरुकता का उनकी सामाजिक परिपक्वता पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया गया है। अध्ययन हेतु रायपुर जिले के 30 स्कूल का चयन किया गया है। जिसमें 15 शासकीय और 15 आशासकीय विद्यालय शामिल है। 15 शासकीय स्कूल के 20-25 विद्यार्थी 15 आशासकीय स्कूल के 20 -25 विद्यार्थी कुल 1000 विद्यार्थियों का चयन प्रतिदर्श के रूप में किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन के आँकड़ों के संकलन के लिए प्रवीण कुमार झा एवं आरपी श्रीवास्तव द्वारा निर्मित मापनी का चयन किया गया है। प्राप्त प्रदतों के विश्लेषण के लिए टी परिक्षण का प्रयोग किया गया एवं निष्कर्ष में पाया गया की उच्चतर माध्यमिक स्तर के शासकीय विद्यालय एवं निजी विद्यालय के छात्र छात्रों के पर्यावरण जागरुकता का उनकी सामाजिक परिपक्वता पर पड़ने वाले प्रभाव के बीच अंतर नहीं पाया गया ।
How to cite this article:
डिम्पल रेड्डी, डाॅ. संजीत कुमार तिवारी. रायपुर जिले के उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियांे की पर्यावरण जागरुकता का उनकी सामाजिक परिपक्वता पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन. Int J Appl Res 2017;3(3):435-438.