Vol. 4, Issue 1, Part A (2018)
विद्यालयों में अध्यापकों की शिक्षण के प्रति अभिवृत्ति का तुलनात्मक अध्ययन
विद्यालयों में अध्यापकों की शिक्षण के प्रति अभिवृत्ति का तुलनात्मक अध्ययन
Author(s)
डाॅ. रंजीता गोयल
Abstract
माध्यमिक शिक्षा समूची शिक्षा प्रणाली की रीढ की हड्डी के समान है। माध्यमिक शिक्षा राष्ट्र के तकनीकी तथा सांस्कतिक जीवन पर विशेष प्रभाव डालती है। यह शिक्षा उन नवयुवकों को शिक्षित करती है जो देश के समाजिक निर्माण तथा आर्थिक विकास में प्रभावशाली हो सके। ऐसी स्थिति में माध्यमिक स्तर के अध्यापकों की भूमिका के निर्वाह की अनिवार्यता स्वतः ही सुस्पष्ट हो जाती है। अध्यापकों की भूमिका निर्वाह प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से उनके अध्यापन के प्रति अभिवृत्ति पर निर्भर करता है।
How to cite this article:
डाॅ. रंजीता गोयल. विद्यालयों में अध्यापकों की शिक्षण के प्रति अभिवृत्ति का तुलनात्मक अध्ययन. Int J Appl Res 2018;4(1):51-53.