Vol. 4, Issue 1, Part F (2018)
स्त्री-विमर्श की पृष्ठभूमि-निर्माण और महादेवी वर्मा की काव्य-रचनाएँ
स्त्री-विमर्श की पृष्ठभूमि-निर्माण और महादेवी वर्मा की काव्य-रचनाएँ
Author(s)
मीना कुमारी
Abstract
महादेवी वर्मा अपने समय की प्रथम रचनाकार हैं, जिन्होंने अपनी रचनाओं में स्त्री-जीवन के प्रश्नों को गंभीरता से उपस्थित किया। उनकी काव्य-रचनाओं के केन्द्र में तो स्त्री के अंतर्मन की अभिव्यक्ति है ही, अपनी गद्य रचनाओं में भी उन्होंने स्त्री-जीवन की विविध छवियों का अंकन किया है। ‘शंृखला की कड़ियाँ’ में प्रकाशित निबंधों में भारतीय नारी की समस्याओं पर गंभीर विमर्श है। अपनी इस पुस्तक को जन्म से अभिशप्त, जीवन में सन्तप्त, किन्तु अक्षय वात्सल्य- वरदानमयी भारतीय नारी को’ समर्पित किया है।
How to cite this article:
मीना कुमारी. स्त्री-विमर्श की पृष्ठभूमि-निर्माण और महादेवी वर्मा की काव्य-रचनाएँ. Int J Appl Res 2018;4(1):424-426.