Vol. 4, Issue 1, Part F (2018)
महात्मा गांधी की अहिंसा नीति: एक विश्लेषणात्मक अध्ययन
महात्मा गांधी की अहिंसा नीति: एक विश्लेषणात्मक अध्ययन
Author(s)
डॉ- सुषमा दयाल
Abstract
इस अध्ययन के अंतर्गत गांधी की अहिंसा रूपी नीति का सही अर्थों में विश्लेषण कर, इस नीति के स्वरूप का तथा तत्त्वों का विश्लेषण किया गया है। इसके अतिरिक्त विश्व शांति में गांधी जी के अहिंसा वादी प्रयास तथा प्रथम विश्व युद्ध के दौरान गांधीजी के दृष्टिकोण के मध्य परस्पर विरोधाभास की स्थितियों का विश्लेषणात्मक अध्ययन भी सम्मिलित किया गया है। अतः यह अध्ययन इस बात की समीक्षा करता है कि विभिन्न धार्मिक ग्रंथो का प्रभाव गांधी के चिंतन पर सर्वदा दृष्टिगोचर रहा है । जिसके अन्तर्गत गांधी जी का अहिंसा रूपी यह सिद्धांत विश्व भर के समस्त जीवो तथा मानवों के कल्याण में सदा सर्वोपरि माना गया है ।
How to cite this article:
डॉ- सुषमा दयाल. महात्मा गांधी की अहिंसा नीति: एक विश्लेषणात्मक अध्ययन. Int J Appl Res 2018;4(1):499-501.