Vol. 4, Issue 10, Part D (2018)
बिहार राज्य में जनसंख्या परिवर्तन का भौगोलिक अध्ययन
बिहार राज्य में जनसंख्या परिवर्तन का भौगोलिक अध्ययन
Author(s)
Abhinav Anand
Abstract
प्रस्तुत अध्ययन बिहार राज्य में जनसंख्या संबंधी परिवर्तनों का आंकिक प्रदर्शन करता है। इस अध्ययन के अंतर्गत वर्ष 1951 से 2001 के दशको के दौरान जनसंख्या वृद्धि दर में होने वाले ऋणात्मक एवं धनात्मक परिवर्तनों का विश्लेषण किया गया है इसके अतिरिक्त 2001 एवं 2011 में जनसंख्या वृद्धि में आये परिवर्तनों के साथ तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। यह अध्ययन राज्य की कुल जनसंख्या के अलावा राज्य के परिवर्तनशील लिंगानुपात के विषय में समझ को भी विकसित करता है।
How to cite this article:
Abhinav Anand. बिहार राज्य में जनसंख्या परिवर्तन का भौगोलिक अध्ययन. Int J Appl Res 2018;4(10):307-309.