Vol. 4, Issue 7, Part F (2018)
छायावादी नाट्य-साहित्य
छायावादी नाट्य-साहित्य
Author(s)
स्मिता कुमारी
Abstract
छायावाद के चतुस्पद स्तंभो में से एक जयशंकर प्रसाद एक राष्ट्रीय चिंतक हैं। अपनी काव्य से इतर उन्होंने नाटक के माध्यम से तात्कालीन भारत की यथार्थ स्वरूप को प्रस्तुत किया है। राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन के यज्ञ में उन्होंने नाटक के द्वारा लोगों को जागृत करने का मुकम्मल प्रयास किया। स्कंदगुप्त और चंद्रगुप्त नाटक में ऐतिहासिक धरातल पर कल्पना के रंग भरकर वर्तमान भारत की स्वतंत्रता तथा मानवतावादी राष्ट्र बनाने का प्रयत्न था। इन नाटकों में कल्पना और इतिहास का मणिकांचन समन्वय देखने को मिलता है।
How to cite this article:
स्मिता कुमारी. छायावादी नाट्य-साहित्य. Int J Appl Res 2018;4(7):406-408.