Vol. 5, Issue 1, Part A (2019)
सरकारी विद्यालय एवं गैर सरकारी विद्यालय के छात्रों के समायोजन का अध्ययन
सरकारी विद्यालय एवं गैर सरकारी विद्यालय के छात्रों के समायोजन का अध्ययन
Author(s)
डाॅ. रंजीता गोयल
Abstract
वैश्वीकार के इस युग में छात्रों/छात्राओं को अनेक प्रकार के पारिवारिक, सामाजिक संघर्षों का सामना करना पड़ता है, फलस्वरूप विद्यालय, समाज एवं परिवार में समायोजित होने के लिए उनमें मानसिक तनाव उत्पन्न हो जाती है। जिससे उनमें निराशा, अवसाद, सामाजिक अलगाव, विद्यालयों में लगातार असफलता प्राप्त होती है और कुसमायोजन की स्थिति पैदा हो जाती है। परिणामस्वरूप वे हर क्षेत्र में जैसे शैक्षिक, सामाजिक, संवेगात्मक रुप से पिछड़ने लगते हैं। इन विषम परिस्थितियों में समाधान के लिए समायोजन स्तर को चिन्ह्ति कर विद्यार्थियों के लिए उचित वातावरण का निर्माण किया जाना चाहिए तथा शिक्षकों एवं माता-पिता/ अभिभावक द्वारा बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिया जाए। जिससे की बच्चों का समूचित विकास हो सके।
How to cite this article:
डाॅ. रंजीता गोयल. सरकारी विद्यालय एवं गैर सरकारी विद्यालय के छात्रों के समायोजन का अध्ययन. Int J Appl Res 2019;5(1):60-63.