Vol. 5, Issue 1, Part E (2019)
असगर वजाहत रचित ‘डेमोक्रेसिया’ की समीक्षा
असगर वजाहत रचित ‘डेमोक्रेसिया’ की समीक्षा
Author(s)
माला कुमारी
Abstract
बहुमुखी प्रतिभा के धनी असगर वजाहत की पहचान का मुख्य आधार है- उनकी कहानियाँ। उनकी अनेक कहानियाँ अबतक प्रकाशित हो चुकी हैं। उनकी सारी कहानियाँ अपने समय से बात करती नजर आती है। इस दृष्टि से असगरजी की सबसे प्रसिद्ध संग्रह है- ‘डेमोक्रेसिया’। इस संग्रह में संकलित सभी कहानियाँ महत्त्वपूर्ण हैं, जिसका मूल कारण है- अपने समय से संवाद, सामाजिक, राजनीतिक विसंगतियों की बेबाक प्रस्तुति, कथ्य का वैविध्य तथा भाषा और शिल्प में अभिनवता। असगर वजाहत ने अत्यंत रोचक भाषा, सहज शिल्प और स्पष्ट कथ्य का प्रयोग करते हुए डेमोक्रेसिया के माध्यम से तद्युगीन राजनीति पर व्यंग्य किया है। डेमोक्रेसिया असगर साहब की प्रसिद्धि में चार चाँद लगाता है।
How to cite this article:
माला कुमारी. असगर वजाहत रचित ‘डेमोक्रेसिया’ की समीक्षा. Int J Appl Res 2019;5(1):350-351.