International Journal of Applied Research
Vol. 5, Issue 10, Part A (2019)
उत्तराखण्ड में पर्यटन के अवसर एवं चुनौतियाँ
Author(s)
डाॅ. जटाशंकर आर. तिवारी, डाॅ. देवेश कुमार मिश्र
Abstract
उत्तराखण्ड एक पर्वतीय राज्य है। यहाँ चारो तरफ नैसर्गिक सौंदर्य व्याप्त है जो अनायास ही पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है। यहाँ की सुरम्य वादियाँ, बर्फ से लदे उन्नत गिरि शिखर, कल-कल ध्वनि करती सदावाहिनि नदियाँ, घास के मैदान और घने जंगल आदि काल से ही पर्यटकों के आकर्षण केंद्र रहे हैं। उत्तराखण्ड में साहसिक पर्यटन, तीर्थाटान, पारिस्थितिकी पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन, सांस्कृतिक पर्यटन, मीटिंग, इंसेंटिव टूर, प्रदर्शनी और सम्मेलन के क्षेत्र में पर्यटन के विकास की प्रबल सम्भावनाएँ हैं। यहाँ पर्यटन के विकास के पर्याप्त अवसर उपलब्ध होते हुये भी पर्यटन का उचित विकास नहीं हुआ है। इस शोधपत्र में उत्तराखण्ड में पर्यटन के विकास में आने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी है।
How to cite this article:
डाॅ. जटाशंकर आर. तिवारी, डाॅ. देवेश कुमार मिश्र. उत्तराखण्ड में पर्यटन के अवसर एवं चुनौतियाँ. Int J Appl Res 2019;5(10):42-45.