Vol. 5, Issue 3, Part B (2019)
माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के व्यावसायिक तनाव का अध्ययन
माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के व्यावसायिक तनाव का अध्ययन
Author(s)
डॉ. अनूप बलूनी
Abstract
शिक्षक किसी भी शैक्षिक व्यवस्था की धुरी है एवं शिक्षण जगत में शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान है।एक अध्यापक को अपनी भूमिका अति महत्वपूर्ण बनाने के लिए संवेगात्मक और व्यवसायिक रूप से सन्तुष्ट होना चाहिए। जीवन की गुणवत्ता और कार्य सन्तुष्टि का अनुभव न केवल कौशल, सोच, संवेगात्मक प्रतिक्रिया बल्कि पूरे व्यवहार को प्रभावित करता है और पूरी शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को भी प्रभावित करता है। इसलिए माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के बीच व्यवसायिक दबाव, कार्य सन्तुष्टि और जीवन की गुणवत्ता के बारे में जाना गया है।
How to cite this article:
डॉ. अनूप बलूनी. माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के व्यावसायिक तनाव का अध्ययन. Int J Appl Res 2019;5(3):123-127.