Vol. 6, Issue 11, Part D (2020)
वैश्वीकरण का प्रभाव दरभंगा जिला के विशेष संदर्भ में
वैश्वीकरण का प्रभाव दरभंगा जिला के विशेष संदर्भ में
Author(s)
डाॅ॰ किशोर कुमार
Abstract
वैश्वीकरण का वर्तमान अभिप्राय विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं को एक-दूसरे के साथ जोड़ने से है। इस व्यवस्था के अन्तर्गत विश्व के सभी अर्थव्यवस्थाएँ एक अर्थव्यवस्था का रूप ले लेती है तथा उत्पादन के साधनों एवं उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के मुक्त प्रवाह पर कोई प्रतिबंध नहीं रहता है। वैश्वीकरण के वर्तमान दौर में पूँजी का अंधाधुंध केन्द्रीकरण हो रहा है। यांत्रिक स्वतंत्रता एवं मुक्त व्यापार वैश्वीकरण की एक प्रमुख विशेषता हैं। एक उपभोक्ता के रूप में आज हमारे समाने वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने के अनेक विकल्प है। विश्व के चोटी के विनिमिताओं द्वारा निर्मित टेलीविजन के नवीनतम माॅडल, लैपटाॅप, डिजिडल कैमरे और मोबाईल फोन क्रेताओं को सुगमता से उपलब्ध है, कुछ समय पूर्व तक भारत की सड़कों पर केवल फिएट और एम्बेसेडर मोटर गाड़ियाँ ही दिखाई देती थी, लेकिन अब भारतीय विश्व की लगभग सभी प्रमुख कंपनियाँ द्वारा निर्मित मोटर गाड़ियाँ खरीद रहे है। उसी प्रकार कमीज, टी-शर्ट, जीन्स और जूतों से लेकर विदेशी खिलौने तक दरभंगा के बाजारों में देखे जा सकते हैं।
How to cite this article:
डाॅ॰ किशोर कुमार. वैश्वीकरण का प्रभाव दरभंगा जिला के विशेष संदर्भ में. Int J Appl Res 2020;6(11):217-219.