Vol. 9, Issue 1, Part D (2023)
भारत में बेरोजगारी एक ज्वलंत समस्या कारण एवं समाधान
भारत में बेरोजगारी एक ज्वलंत समस्या कारण एवं समाधान
Author(s)
डॉ. सीमा मलिक
Abstractतेजी से बढ़ती जनसंख्या वाले देश भारत के लिए बेरोजगारी एक मूलभूत एवं गंभीर समस्या है। दीर्घकालीन नियोजन के बावजूद यह देश में व्यापक रूप से फैली हुई है और तेजी के साथ यह बढ़ती ही जा रही है। ग्रामीण हो या शहरी, शिक्षित हो या अशिक्षित आज सभी बेरोजगारी से ग्रस्त हैं। भारत में बेरोजगारी ने देश के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न कर दी है जिसके कारण गरीबों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। बेरोजगारी एक ऐसी बुराई है जिसके दुष्परिणाम देश एवं समाज दोनों के लिए घातक होते हैं। कई बार बेरोजगार व्यक्ति अभावग्रस्त होने के कारण अपनी व परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए विवश होकर कोई भी अनैतिक कार्य करने के लिए तैयार हो जाते हैं जिसका खामियाजा पकड़े जाने पर उन्हें व उनके परिवार को सारी उम्र झेलना पड़ता है। लोगों को एक सुखद जीवन देने एवं देश व समाज की तरक्की के लिए बेरोजगारी जैसे ज्वलंत समस्या का समाधान आवश्यक है।
How to cite this article:
डॉ. सीमा मलिक. भारत में बेरोजगारी एक ज्वलंत समस्या कारण एवं समाधान. Int J Appl Res 2023;9(1):243-246.