Vol. 9, Issue 5, Part E (2023)
माध्यमिक शिक्षा स्तर पर अध्ययनरत छात्र व छात्राओं के शैक्षिक अभिरुचि का तुलनात्मक अध्ययन
माध्यमिक शिक्षा स्तर पर अध्ययनरत छात्र व छात्राओं के शैक्षिक अभिरुचि का तुलनात्मक अध्ययन
Author(s)
हरि प्रसाद एवं डाॅं. स्वर्णलता त्रिपाठी
Abstract
इस शोध पत्र के द्वारा माध्यमिक शिक्षा स्तर पर अध्ययनरत छात्र व छात्राओं के शैक्षिक अभिरुचि का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। इस शोध कार्य को शहडोल जिले के सभी विकासखण्डों से 2 शहरी - 2 ग्रामीण माध्यमिक विद्यालय कुल 20 विद्यालयों से 20 छात्र व 20 छात्राएं कुल 800 छात्रों का चयन दैव निदर्शन पद्धति द्वारा शैक्षिक अभिरुचि का तुलनात्मक अध्ययन हेतु किया गया है। छात्रों की शैक्षिक अभिरूचि ही उनकी शिक्षा की नवीन सोच व विचार शक्ति की आधारशिला है। अपनी शैक्षिक अभिरूचि के कारण ही उनमें विभिन्न प्रकार के व्यक्तित्व का निर्माण ह¨ता है। शोध के आधार पर यह निष्कर्ष प्राप्त हुआ कि शोध क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी माध्यमिक शिक्षा स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों के शैक्षिक अभिरुचि में सार्थक अन्तर है, लेकिन छात्र और छात्राओं के शैक्षिक अभिरुचि में कोई सार्थक अन्तर नहीं है।
How to cite this article:
हरि प्रसाद एवं डाॅं. स्वर्णलता त्रिपाठी. माध्यमिक शिक्षा स्तर पर अध्ययनरत छात्र व छात्राओं के शैक्षिक अभिरुचि का तुलनात्मक अध्ययन. Int J Appl Res 2023;9(5):307-310.