Vol. 4, Issue 3, Part H (2018)
भारतीय इतिहास में अनुच्छेद 356 (राष्ट्रपति शासन) की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
भारतीय इतिहास में अनुच्छेद 356 (राष्ट्रपति शासन) की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
Author(s)
Vandana Kumari
Abstract
भारतीय इतिहास में अनुच्छेद 356 की भूमिका का आंकलन करने हेतु इस अध्ययन में द्वितीयक स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों को आधार बनाया गया है। इस अध्ययन में राष्ट्रपति की केंद्रीय स्थिति का मूल्यांकन करने की दृष्टि से भारत में स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात लगाए गए राष्ट्रपति शासनों को आधार बनाया गया है। भारत के संविधान में राष्ट्रपति शासन संबंधी दायित्व के निर्वहन में उत्पन्न होने वाली असफलताओं के परिणाम स्वरूप आपातकाल शब्द का प्रयोग हुआ है जिसके व्यापक अर्थ को समझने की दृष्टि से इस अध्ययन में राष्ट्रपति शासन संबंधी उपबंधों का विश्लेषणात्मक अध्ययन किया गया है।
How to cite this article:
Vandana Kumari. भारतीय इतिहास में अनुच्छेद 356 (राष्ट्रपति शासन) की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि. Int J Appl Res 2018;4(3):507-509.