Vol. 9, Issue 5, Part B (2023)
अल्पसंख्यक समुदाय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण महिलाओं के सामाजिक समायोजन का तुलनात्मक अध्ययन
अल्पसंख्यक समुदाय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण महिलाओं के सामाजिक समायोजन का तुलनात्मक अध्ययन
Author(s)
मोहन लाल, डाॅं. पतंजलि मिश्र
Abstract
प्रस्तुत शोध पत्र रीवा जिले में अल्पसंख्यक समुदाय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण महिलाओं के सामाजिक समायोजन का तुलनात्मक अध्ययन पर आधारित है। प्रस्तुत शोध कार्य का क्षेत्र जिला रीवा है। इसके अन्तर्गत 9 विकासखण्ड - रीवा, रायपुर कर्चुचिलयान, सिरमौर, जवा, हनुमना, गंगेव, त्यौथर, नईगढ़ी एवं मऊगंज की अल्पसंख्यक समुदाय के कुल 200 अल्पसंख्यक महिलाओं (140 स्नातक $ 60 स्नातकोत्तर) का चयन न्यादर्श हेतु लिया गया है। शोध क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण महिलाओं के सामाजिक समायोजन में सार्थक अन्तर है। अर्थात् जनसंख्या शिक्षा में स्नातकोत्तर महिलाओं की गृह, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं संवेगात्मक समायोजन की स्थिति स्नातक महिलाओं की तुलना में अधिक संतोषजनक है।
How to cite this article:
मोहन लाल, डाॅं. पतंजलि मिश्र. अल्पसंख्यक समुदाय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण महिलाओं के सामाजिक समायोजन का तुलनात्मक अध्ययन. Int J Appl Res 2023;9(5):82-85.